Headlines
birsihgnpur pali

उमरिया: पाली के वार्ड 4 में नही स्वच्छता, वार्डवासी परेशान

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली नगर पालिका के वार्ड 4 से मामला सामने आया है जहां वार्डवासी गंदगी से परेशान हैं, भरी बरसात में वार्ड से मुख्य मार्ग तक पहुचने के लिए गंदगी के बीच से होकर लोगों को गुजरना पड़ता है, जो कि लोगों के लिए परेशानी बन चुकी है।

  • कचरे के ढेर में पनप रहे जहरीले जानवरः वार्डवासी
  • नगर पालिका के वार्ड 4 में फैली गंदगी
  • वार्ड में नहीं आता कचरा वाहनः वार्डवासी
  • समय-समय पर सफाई भी नहीं होती हैः वार्डवासी

देश प्रदेश में भले ही सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिया जा रहा है लेकिन उमरिया जिले के पाली में नगर पालिका परिषद का स्वच्छता अभियान, वार्ड 4 की तस्वीर सामने आने के बाद अब महज कागजों तक ही सीमित रहा गया है। सवाल यह उठता है कि क्या सरकार के पैसों का सही उपयोग हो रहा है?

वार्ड 4 रहवासी, सुशील द्विवेदी ने बताया कि वार्ड में ना तो कचरा वाहन आता है और ना ही साफ सफाई कराई जाती है जिसके कारण जगह जगह कचरे का ढेर लग चुका है जिसमें जहरीले जानवर भी पनप रहे हैं। हालांकि अब देखना होगा कि आखिर कब तक वार्ड 4 के रहवासियों को परेशानी से निजात मिल सकेगी।

Back To Top