Headlines
Pali umaria

पाली में एक वृद्ध को शासन से मदद की आस

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली के वार्ड 5 में रहने वाले चमरू कोल नामक बुजुर्ग व्यक्ति कच्ची झोपड़ी में बिना किसी सुविधा के रहने को मजबूर हैं। देखा जा सकता है कि किस प्रकार वृद्ध व्यक्ति ईटों और त्रिपाल की मदद से बनाए गए कच्चे घर में अपने गृहस्थि के सामान के साथ रह रहे हैं।

  • ईटों और त्रिपाल की मदद से बना है घर
  • ना रशन कार्ड और ना वोटर आईडी
  • शासन की योजना से बंचित हैं वृद्ध चमरू कोल
  • वार्ड 5 के रहवासी ही करते हैं वृद्ध को सहयोग

बता दें कि वृद्ध का ना तो रशन कार्ड है और ना ही वोटर आईडी जिससे जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है, और एक वृद्ध शासन की योजनाओं से बंचित नजर आ रहे हैं। बारिश के कारण वृद्ध की झोपड़ी भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिनको वार्ड के लोगों का एकमात्र सहारा है।

जब इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष उषा कोल से बात की गई तो मीडिया से बचती नजर आई जबकि मामले में नगर पालिका सीएमओ आभा त्रिपाठी ने हर सम्भव मदद का अश्वासन दिया। हालांकि देखना होगा कि आखिर कब तक बुजुर्ग की प्रशासन द्वारा मदद की जाएगी।

Back To Top