Headlines
pali umaria

वृद्ध विधवा महिला को मदद की आस, टूटे मकान में रहने को मजबूर

उमरिया। मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभ देने का भले ही कितना प्रयास क्यो न कर रही हो लेकिन नीचे बैठे जिम्मेदारो द्वारा शायद सरकार की योजनाओं से जरूरतमंदों को दूर रखा जा रहा है, इसी की बानगी उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली से सामने आई है।

दरअसल पाली के वार्ड 4 विन्झला बस्ती में रहने वाली वृद्ध विधवा महिला खुले आसमान के नीचे भोजन पकाने व टूटे फूटे मकान में रहकर जीवन यापन करने को मजबूर है। महिला आंखों से पूरी तरह नहीं दिखाई देने से बेबस जीवन जीने को मजबूर है।

जानकारी के मुताबिक चमेली बाई के मकान का छप्पर बीते दिन हुई ओला बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था जो अब तक नही बना, वही उसके जीवकोपार्जन की व्यवस्था भी जिम्मेदारो द्वारा नहीं की जा रही है। हलांकि महिला को कुछ युवा समाजसेवियों ने सहारा दिया है लेकिन सरकार के नुमाइंदे महिला की मदद कब करेंगे इसका कोई अंदाजा नहीं है। वहीं इस सम्बंध में नगर पालिका सीएमओ सहित जनप्रतिनिधि भी उदासीन नजर आ रहे है।

Back To Top