Headlines
forest awareness trip

पाली के स्कूली बच्चों ने किया वन भ्रमण, दी गई अहम जानकारी

उमरिया। मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड की अवधारणा के तहत जनमानस में पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पाली के बरबसपुर में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके तहत कैम्प लगाकर बच्चें को पर्यावरण से रूबरू कराकर औषधियां गुण बताते हुए जागरूक किया गया। जाकनारी के मुताबिक शासकीय माध्यमिक विद्यालय तथा प्राथमिक शाला बन्नौदा के कुल 120 विद्यार्थी इस कैम्प में शामिल हुए। बच्चों को वन भ्रमण कर पक्षी दर्शन तथा वन प्राणियों के पद चिन्ह एवं पौधों के औषधि गुण के संबंध में विस्तार रूप से जानकारी दी गई। कैम्प में रिटायर्ड वन परिक्षेत्र अधिकारी ओपी शुक्ला, के के पाठक, पाली वन परिक्षेत्र अधिकारी पप्पू वास्केल, पाली सहायक परिक्षेत्र अधिकारी परशुराम सिंघ, वन रक्षक ओंकार सिंह, शांति रौतेल, मीनाक्षी सिंघ भी मौजूद रहीं।

Back To Top