Headlines

बरसिंहपुर पाली एसडीएम करेंगे सड़क निर्माण की जांच, कलेक्टर ने दिए निर्देश

उमरिया। जब बाड़ी ही खेत खाने लगे तो प्रगति और विकास की उम्मीद कहां नजर आती है, कुछ ऐसा ही मामला इन दिनों उमरिया जिले के पाली नगर पालिका क्षेत्र में देखने को मिला है। दरअसल पाली के धौरई सूखा डोंगरिया टोला जाने वाले मार्ग पर नगर पालिका द्वारा ठेकेदार के माध्यम से करोड़ो रुपयों की लागत से पक्की सड़क का निर्माण कराया था जिसमें अब भ्रष्टाचार होने की बात सामने आया है।

  • वार्ड 1 से 4 और वार्ड 1 से 3 तक हुआ है सड़क निर्माण
  • ठेकेदार ने किया गुणवत्ताहीन कार्यः समाजसेवी
  • सीएमओ व इंजीनियर ने नहीं किया निरीक्षणः समाजसेवी
  • पाली एसडीएम को सौंपी निर्माण कार्य की जांचः डीएम

नगर के समाजसेवी विद्यादर्शन वासवानी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य मे गुणवत्ता को ध्यान नहीं दिए जाने के कारण अब सड़क में दरार देखने को मिल रही है। वहीं नगर पालिका सीएमओ व इंजीनियर द्वारा निर्माण के दौरान निरीक्षण में लापरवाही बरते जाने की बात कही गई।

वहीं दूसरी ओर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पाली प्रवास के दौरान निर्माण कार्य की जांच पाली एसडीएम से कराने के बाद दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Back To Top