मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले के पास हुई फायरिंग

सागर। मध्य प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले से कुछ दूर पर फायरिंग होने का मामला सामने आया है जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। मंत्री गोविंद सिंह राजूपत ने बताया कि लगभग चार लोग एक बाइक पर सवार थे जिनके रोड पर गाड़ी खड़े किए जाने को लेकर गनर द्वारा हिदायत दी गई थी, वहीं जब मंत्री अपने बंगले पर पहुंचे तो तीन लोगों ने फायरिंग कर दी। वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से कट्टा तथा कारतूस बरामद हुआ है।

  • तीन-चार लोग थे बाइक पर सवारः मंत्री
  • पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
  • कट्टा-कारतूस बरामद, एक आरोपी फरार

बता दें कि घटना सागर जिले के गोपालगंज की है जहां मंत्री के बंगले से लगभग 150 मीटर दूर देर रात 3 राऊंड फायरिंग हुई है, जब मंत्री अपने बंगले पर लौटे थे। वहीं उपचुनाव को लेकर हमले की कड़ी जोड़े जाने के सवाल पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

You May Also Like

More From Author