Headlines
Timni village

पानी के लिए लम्बी दूरी तय करते हैं तिमनी के ग्रामीण

उमरिया। जिले के पाली अंतर्गत ग्राम तिमनी के कारीगर बस्ती में शासकीय योजनाओं से ग्रामीण वंचित है। रहवासियों के मुताबिक पानी के लिए ग्रामीणों को लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है जबकि गांव से सटी नदी का दूषित पानी उपयोग करने के लिए ग्रामीण मजबूर हैं।

  • ग्राम तिमनी के कारीगर बस्ती के रहवासी परेशान
  • नदी का दूषित पानी किया जाता है उपयोगः ग्रामीण
  • पास की बस्ती में भी लगा हैंडपम्पः ग्रामीण
  • पीएचई विभाग को निर्देशित किया जाएगाः डीएम

ग्रामीण महिला ने बताया कि नदी का दूषित पानी उपयोग करने को मजबूर है जबकि पास की बस्ती में हैंडपम्प लगा हुआ है जहां से भी पीने के लिए पानी लाया जाता है। बताया गया कि पानी की इतनी समस्या है कि दिन हो यह शाम समय समय पर पानी की जरूरत पड़ने पर लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है।

बीजेपी जिला अध्यक्ष, दलीप पांडे ने बताया कि ग्रामीणों को मूलभूम सुविधाएं उपलब्ध कराने प्रदेश सरकार प्रतबद्ध है और इस संबंध में अधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया तो वहीं जिला कलेक्टर, संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि भूजल स्थिति के कारण हैंडपम्प कारगर ना होने पर पीएचई विभाग को समस्या निराकरण के लिए निर्देशित किया जाएगा।

Back To Top