Headlines
madhya pradesh film city

उमरिया में नाट्य समारोह आयोजित, फिल्मसिटी की उठी मांग

उमरिया। मुंबई से सामने आए ड्रग्स के मामले के बाद अब मध्य प्रदेश में भी फिल्मसिटी बनाने की मांग उठने लगी है, जिससे की स्थानीय कलाकारों को रोजगार मिलने सहित कई गुप्त स्थल भी फिल्मी दुनिया में दिखाए जा सके।

  • बाबा करन्त की स्मृति में नाट्य समारोह आयोजित
  • तीन दिवसीय समारोह में पहुंचे प्रमोद कुमार झा
  • संदेश नाट्य मंच द्वारा किया गया अयोजन
  • मध्य प्रदेश में फिल्मसिटी बनाने की मांग उठी

उमरिया जिले के संदेश नाट्य मंच द्वारा उमरिया में मशहूर रंगकर्मी बाबा करन्त की स्मृति में एक 3 दिन का भव्य नाट्य समारोह किया गया, जिसमे मुम्बई के कलाकारों ने हिस्सा लिया। इस दौरान संस्कार भारती मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमोद कुमार झा भी उमरिया पहुंचे जिन्होने स्थानीय कलाकारों से मिलकर मध्यप्रदेश में भी एक फिल्मसिटी बनने की मांग उठाई।

बताया गया कि अगर मध्यप्रदेश की सरकार इस ओर ध्यान दे तो कलाकारों को अपनी कला को उभारने में एक अच्छा मौका मिल सकेगा, बेरोजगार युवाओं को रोजगार का एक अच्छा सशक्त माध्यम मिलेगा और छोटी छोटी जगहो पर शूटिंग के दौरान स्थानीय कलाकारो को महत्व मिलने से कला के प्रति और लोगो का उत्साह बढ़ेगा।

Back To Top