Headlines

विद्यार्थी नहीं बता सके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम

Vidisha | विदिशा: एक तरफ जहां सरकार मिल बांचे कार्यक्रम का आयोजन कर रही है वहीं दूसरी ओर शासकीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। दरअसल मामला जिले की सिरोज अंतर्गत ग्राम रीछन शासकीय मिडिल स्कूल का है जहां छात्र स्कूल का नाम तो क्या मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री का नाम तक नहीं बता पा रहे हैं। जब एक छात्रा से देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछा गया तो वही भी जवाब नहीं दे सकीं। कक्षा 8 की एक छात्रा के अनुसार मीडिल स्कूल में 2 शिक्षक जिनमें से एक रोज आते हैं और दूसरे कभी कभी आते है। कक्षा 6 की छात्रा से जब मीडिया ने स्कूल का नाम पूछा तो वह भी स्कूल का नाम नहीं बता सकीं। जब शिक्षक के नाम पूछे गये तो वहीं भी नाम बता पाईं।

बताया गया कि एक सर पढ़ाने आते हैं जबकि दूसरे सर आॅफिस में बैठकर समय बिताते रहते हैं। जिम्मेदार अधिकारी जिनको सीआरसी कहा जाता है वो मसिक निरीक्षण कर कागज की खानापूर्ती करने के बाद उच्च कार्यालय को अवगत करा देते हैं लेकिन जब मीडिया ने स्कूल की स्थिति का जयजा लिया तो मामला गड़बड़ पाया गया। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से भी फोन पर बात की गई लेकिन मीटिंग में व्यस्त होने का हवाला देते हुये अधिकारी ने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

Back To Top