Headlines
Lockdown 5

30 जून तक लाॅकडाउन 5.0, 200 नई ट्रेनें होगीं शुरू – गाइडलाइंस जारी

17 may lockdown
File

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई को अपने मन की बात रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से लाॅकडाउन 4 के अंतिम दिन देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि पिछली बार हुई मन की बात कार्यक्रम में यात्री ट्रेनें बंद थीं, बसें बंद थीं, हवाई सेवा बंद थी की कही, लेकिन इस बार, बहुत कुछ खुल चुका है।

पीएम मोदी बोले श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल रही हैं, अन्य स्पेशल ट्रेनें भी शुरू हो गई हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सबके सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत मजबूती से लड़ी जा रही है। हमारी जनसंख्या ज्यादातर देशों से कई गुना ज्यादा है, फिर भी हमारे देश में कोरोना उतनी तेजी से नहीं फैल पाया, जितना दुनिया के अन्य देशों में फैला।

तमाम सावधानियों के साथ, हवाई जहाज उड़ने लगे हैं, धीरे-धीरे उद्योग भी चलना शुरू हुआ है, यानी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है, खुल गया है. ऐसे में, हमें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। पीएम ने आगे कहा कि कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी हमारे देश में काफी कम है. जो नुकसान हुआ है, उसका दुरूख हम सबको है।

लाॅकडाउन 5.0 – बता दें कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं, जिसके तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है जबकि कंटेनमेंट जोन के बाहर पूरी तरह से छूट रहेगी, वहीं ये गाइडलाइन्स 1 जून से 30 जून तक के लिए जारी रहेंगी।

1 जून से शुरू होंगी 200 नई ट्रेनें – भारतीय रेलवे 1 जून से 200 पैसेंजर ट्रेनें शुरू करने जा रहा है, बता दें कि इन ट्रेनों में सफर करने के लिए 21 मई से ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

रेलवे के मुताबिक इन सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और सामान की बुकिंग की अनुमति होगी। रेलवे ने सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि को 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है। इनमें 12 मई से चल रही 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेनें और एक जून से चलने जा रहीं 100 जोड़ी यानी 200 नई ट्रेनें भी शामिल है।

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 1 जून से परिचालित होने वाली 200 नई ट्रेनों के लिए आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा चुनिंदा रेलवे स्टेशनों के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र, आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम और कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं.

Back To Top