सीएम केजरीवाल ने की प्रेस ब्रीफिंग, एप पर मिलेगी अस्पतालों में बेड की जानकारी मिलेगी

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 30 मई को प्रेस ब्रीफिंग की जिसमें सीएम ने कोरोना मरीजों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम केजरीवाल ने कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा 1 जून से मोबाइल एप लॉन्च करने की जानकारी साझा की। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों को अस्पतालों के बारे में आसानी से पूरी जानकारी मिल सके इसके लिए हम अस्पतालों में बेड की उप्लब्धता के बारे में जानकारी देने के लिए एक एप बनाया गया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना से 4 कदम आगे चल रही है। दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए 6600 बेड हैं। 5 जून तक 9500 बेड तैयार हो जाएंगे। प्राइवेट अस्पतालों में 2500 से ज्यादा कोरोना मरीजों के लिए बेड अवलेबल हैं। केजरीवाल ने बताया कि आज दिल्ली में कोरोना वायरस के 17,386 मामले हैं, इनमें से 2,100 मरीज अस्पताल में हैं। बाकी सब घरों के अंदर है, वो घरों के अंदर इलाज करा रहे हैं। पिछले हफ्ते हमने ऑर्डर जारी कर दिए हैं 5 जून तक दिल्ली में 9,500 बेड तैयार हो जाएंगे।

मुख्य बातें – 

कृपया गंदी राजनीति न करें। फर्जी वीडियो या जानकारियां फैलाने से हमारे डाक्टरों का मनोबल टूटता है और जनता में भ्रम पैदा होता। ऐसे समय में ये सब करना ठीक नहीं।: CM

9,142 मरीजों में से सिर्फ 2,100 कोरोना मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं। बाकी सब मरीज घर पर रह कर ही “Home Isolation” के माध्यम से अपना इलाज करवा रहे है और ठीक भी हो रहे है।: CM

हम एक App launch कर रहे हैं, जिससे सभी लोगों को कोरोना से संबंधित किस अस्पतालों में कितने बेड है इसकी जानकारियां मिलेगी ताकि किसी की असुविधा न हो।: CM

15 दिन में 8,500 मरीज़ बढ़े है लेकिन अस्पतालों में सिर्फ 500 मरीज ही भर्ती हुए है। ज्यादातर लोगों को हल्के लक्षण हैं और वो घर में ही ठीक हो रहे हैं। घबराने की कोई जरूरत नही है।: CM

दिल्ली में कोरोना के कुल 17386 केस है। उसमें से 7846 लोग ठीक हो गए है 9142 लोग अभी भी बीमार है, 398 लोगों की मौत हो चुकी हैं। – CM

You May Also Like

More From Author