Election 2023 dates announced in five states

पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का एलान, मध्यप्रदेश में इस दिन होंगे विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग ने ​पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (election 2023) की तारीखों का एलान कर दिया है. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने बताया कि सभी पांच राज्यों में कमिशन के अधिकारियों ने जाकर विस्तार रूप से संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की है. बताया गया कि मिजोरम में 17 दिसम्बर 2023 को चुनाव होंगे जबकि 16 जनवरी 2023 को अन्य चार राज्यों में चुनाव कराए जाएंगे. जानकारी दी गई कि मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलांगाना के 679 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे. जबकि इस बार पहली बार 60.2 लाख वोटर्स अपना वोट डालेंगे.

सभी पोलिंग स्टेशन पर वोटर्स की सुविधाओं के लिए सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं. चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-बस्तर, मध्यप्रदेश के पिपरिया, मिजोरम और राजस्थान के कुछ ऐसे इलाके हैं जहां पर पोलिंग स्टेशन बनाना काफी मुश्किल होता है लेकिन अब वहां भी वोटर्स को नजदीकी पोलिंग स्टेशन उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है.

जानकारी दी गई कि अपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों को अपने बारे में तीन बार अखबार में जानकारी प्रकाशित करानी होगी. इसकी जानकारी संबंधित पार्टी को भी मॉनिटर करनी होगी. इसके साथ ही पार्टी को अपनी आईटी रिपोर्ट और हर चुनाव के बाद 30 से 75 दिन के अंदर फाइनल रिपोर्ट को भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर साझा करना होगा. जिससे की जरूर पड़ने पर चुनाव आयोग को एनालिसिस करने में दिक्कत ना हो.

बताया गया कि कहीं कहीं मनी पावर और कहीं ड्रग्स जैसी चीजों के वितरण की खबरे सामने आती है. चाहे वो मिजोरम की इंटरनेशन बॉर्डर हो या फिर राजस्थान की सीमाएं हो. इसको लेकर सभी पांच राज्यों में 940 चेकपोस्ट बनाई गई है. इन सभी चेकपोस्ट पर स्टेट पुलिस, एक्साइज, टैक्स, फॉरेस्ट और ट्रांस्पोर्ट विभाग को एकसाथ मिलकर काम करने के लिए कहा गया है.

मिजोरम 7 नवम्बर को मतदान होगा

छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवम्बर को चुनाव होंगे

मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव

राजस्थान में 27 नवम्बर को मतदान होगा

तेलांगना में 30 नवम्बर को चुनाव

3 दिसम्बर को सभी राज्यों में हुए चुनाव के परिणाम आ जाएंगे

Back To Top