भारत की IFS अफसर गीतिका श्रीवास्तव जाएंगी पाकिस्तान

आजादी के बाद पहली बार पाकिस्तान में किसी महिला को भारतीय उच्चायोग की कमान दी जा रही है. 2005 बैच की IFS अफसर गीतिका श्रीवास्तव, इस्लामाबाद के भारतीय उच्चायोग में भारत की नई प्रभारी होंगी. अगस्त 2019 में केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द कर दिया था. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों का दर्जा घटा दिया था. यानी अब दोनों देशों में कोई उच्चायुक्त नहीं है. इसके बाद इस्लामाबाद और दिल्ली में पाकिस्तानी और भारतीय उच्चायोगों का नेतृत्व, उनके संबंधित प्रभारी करते हैं. हालांकि पाकिस्तान में पोस्टिंग को कठिन माना जाता है, क्योंकि कुछ साल पहले इस्लामाबाद को भारतीय राजनयिकों के लिए “गैर-पारिवारिक” पोस्टिंग घोषित किया गया था.

Back To Top