भारत-रूस वायुसेना का जोधपुर में चल रहा संयुक्त युद्धाभ्यास

Jodhpur – जोधपुर। भारत-रूस की वायुसेना (Indo Russian Airforce) का जोधपुर एयरबेस पर चल रहे संयुक्त युद्धाभ्यास एविइंद्रा-2018 का बुधवार को भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ साक्षी बने। वहीं रूसी टीम का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट जनरल लॉरी सुसकोव ने इसे अब तक का सबसे बेहतरीन अनुभव करार दिया। वहीं जोधपुर से उड़ान भर पोकरण फायरिंग रेंज में बमबारी करना रोमांचक रहा।

VIDEO

भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे स्कवाड्रन लीडर सुमित गर्ग ने कहा कि हमने एक ही जहाज में रूसी पायलेट्स के साथ उड़ान भर उनसे काफी कुछ सीखा है। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने बताया कि राफेल भारतीय वायुसेना की जरूरत है। उन्होने बताया कि 36 एयर क्राफ्ट की डिल के तहत राफेल की पहली डिलवरी सितम्बर माह तक हो जाएगी।

भारत व रूस के पायलट ने एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की उपस्थिति में 6 सुखोई-30 व 5 मिग-27 विमानों के अलावा हेलिकॉप्टर्स ने हैरत अंगेज करतब दर्शा सभी का दिल जीत लिया। बता दे कि यहां रूसी वायुसेना ने प्रतिदिन भारतीय वायुसेना के साथ सुखोई-30 लड़ाकू विमान और एमआई-17 तथा 5 हेलिकॉप्टर के साथ युद्धाभ्यास किया।

You May Also Like

More From Author