Rajasthan unemployed protest : जयपुर। युवा आक्रोश महारैली में प्रदेश के हजारों बेरोजगार पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में चल रहे इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे जिसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी सरकार से लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर जयपुर में महारैली का आयोजन किया गया जिसमें पहुचे महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि राज्य सरकार के खिलाफ इस युवा आक्रोश महारैली में प्रदेश के हजारों बेरोजगार शामिल हुए हैं. बताया गया किस प्रशासन ने उन्हे रैली निकालने की अनुमति नहीं दी, लेनिक दूसरी तरफ राजनीतिक लोग रैली और धरना प्रदर्शन कर सकते हैं, तो हम क्यों नहीं?
बेरोजगारों द्वारा पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013, प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018, शिक्षक भर्ती 2012, पशु चिकित्सक भर्ती 2019, AAO, खाद्य सुरक्षा भर्ती को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग की जा रही है. साथ ही वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 की पिकअप लिस्ट जारी की जाने की मांग बेरोजगार कर रहे हैं. तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती में विशेष शिक्षकों के पद अधिक से अधिक निकाले जाने और संस्कृत विभाग रीट लेवल वन में पदों की संख्या बढ़ाई जाने, फर्जी डिग्री, डिप्लोमा, खेल प्रमाण पत्र और दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए सरकार सख्त से सख्त कानून बनाए जाने की मांगें शामिल हैं.
गौरतलब है कि, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में 21 सदस्य प्रतिनिधि मंडल की सरकार के प्रतिनिधियों के साथ हुई वार्ता विफल हो गई है. प्रदेश के बेरोजगारों की कई मांगें लंबित हैं. इनमें लंबित भर्तियों का निस्तारण, नई विज्ञप्तियां जारी करने, जारी की गई भर्तियों के सिलेबस जारी करने, पदों की संख्या बढ़ाने, बेरोजगारी भत्ते के लिए इंटर्नशिप को रद्द करने, सरकारी और प्राइवेट भर्तियों में बेरोजगारों को प्राथमिकता देने, न्यायालय में लंबित भर्तियों के मामले में कोर्ट में पक्ष रखने, परीक्षार्थियों का दुर्घटना बीमा करने, प्रतियोगिता परीक्षा का केन्द्र गृह जिले में देने और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने वाले दोषियों की संपत्ति जब्त करने और स्कूल इमारत पर बुलडोजर चलाने की मांगे शामिल हैं. साथ ही REET पेपर लीक प्रकरण में धांधली के आरोपों से घिरे मंत्री सुभाष गर्ग का इस्तीफा दिलाने और प्रदेश में युवा बेरोजगार आयोग बनाने की मांग की जा रही है.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ द्वारा पंचायती राज JEN, एलडीसी, RAS, SI, पीटीआई, कनिष्ठ अनुदेशक, जूनियर अकाउंटेंट, रेडियोग्राफर लैब टेक्नीशियन, ईसीजी नर्सिंग भर्ती ,फार्मासिस्ट, CHO, OT technician, नेत्र सहायक, सूचना सहायक प्रोग्रामर, दंत चिकित्सक, कृषि पर्यवेक्षक, स्टेनोग्राफर, कृषि अभियंता, पुस्तकालयाध्यक्ष, ANM, APRO, PRO, जलधारी, सेनेटरी इंस्पेक्टर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कॉलेज शिक्षा में पीटीआई, लाइब्रेरियन, नगर निकायों में और जलदाय विभाग में विभिन्न भर्तियों की विज्ञप्तियां जल्द जारी करने की मांग की जा रही है.
Top News Today, 21 January 2025: दिनभर की बड़ी खबरों में आज हर तरफ हलचल… Read More
आज की टॉप 10 सुर्खियों में जानिए कर्नाटक के चौंकाने वाले विवाह मामले से लेकर… Read More
Top News Today में जहां एक माला बेचने वाली लड़की की मासूमियत ने Social Media… Read More
Top 10 News Today, 14 January 2025: पाकिस्तान को नसीहत, दिल्ली के खस्ताहाल रास्तों पर… Read More
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More
प्रधानमंत्री के पहला पॉडकास्ट से लेकर क्रिकेट के मैदान पर खतरनाक हादसे, या तकनीकी क्षेत्र… Read More