विधानसभा चुनाव 2023: सीएम शिवराज ने राहुल और प्रियंका गांधी को बताया ‘झूठ की मशीन’

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 23 नवंबर को वोटिंग होना है जिससे पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के दिग्गजों ने अपने दौरे बढ़ा दिए है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने के बाद अब प्रदेश के मुखिया और बीजेपी के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान राजस्थान पहुंचे चुके हैं. हाल ही में हुई एक प्रेसवार्ता के दौरान सीएम शिवराज ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हे ‘झूठ की मशीन’ बता दिया.

शिवराज सिंह ने आगे कहा कि, “प्रियंका जी मध्य प्रदेश गईं तो श्रीराम का वनवास 13 साल का बता दिया जबकि भारत का बच्चा-बच्चा जानता है उनका वनवास कितने साल का था.” शिवराज यहीं नहीं रूके उन्होने कहा, “​प्रियंका जी मध्यप्रदेश में कहती है कि 21 लोगों को ही रोजगार मिला है जबकि 50 हज़ार लोगों को नियुक्ति पत्र तो मैंने अपने हाथ से बांटे हैं. इसी तरह कांग्रेस राजस्थान में भी झूठ का पुलिंदा परोसने की कोशिश कर रही है.”

हालांकि सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश में हाल ही सम्पन्न हुए चुनाव को लेकर भी विश्वास के साथ कहा ​कि— भारतीय जनता पार्टी फिर से भारी बहुमत से मध्यप्रदेश में सरकार बनाने वाली है.

You May Also Like

More From Author