Paschimi banas bandh of swaroopganj

सिरोही के पश्चिमी बनास बांध में पानी आना शुरू

स्वरूपगंज। जिले भर में 3 दिन से लगातार बारिश होने से जिले के सबसे बड़े पश्चिमी बनास बांध का जलस्तर लगभग 12 फीट तक पहुंच गया है। स्वरूपगंज उपखण्ड जल संसाधन सहायक अभियंता ताराराम गहलोत ने जानकारी दी कि 3 दिन से लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर है जिसके चलते पश्चिमी बनास बांध में बारिश का पानी लगभग 12 फीट तक आ गया है, वहीं यह क्षेत्र के किसानों के लिए राहत की बात है।

  • लगभग 12 फीट तक बांध में पानी आया
  • जिले का सबसे बड़ा बांध हैं पश्चिमी बनास बांध
  • क्षेत्र के किसानों के लिए राहत की बात
  • लगभग 10 हजार किसानों को मिलेगा फायदा

वहीं पानी आने के बाद अब जल संसधान विभाग के अधिकारी भी समय समय पर बांध में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। बता दें कि पश्चिमी बनास बांध की क्षमता 24 फीट तक है। वहीं इस बांध से दो नहरें भी जुड़ी हुई हैं जिसमें पानी जाने से लगभग 10 हजार किसानों को फायदा मिल सकेगा।

Back To Top