ग्वालियर सिंध समाज ने मनाया झूलेलाल महोत्सव

ग्वालियर। दाना औली स्थिति झूलेलाल मंदिर में सिंध समाज के लोगों ने धूम धाम से भगवान झूलेलाल का अवतार महोत्सव मनाया। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के दाना औली स्थिति झूलेलाल मंदिर लगभग 74 वर्ष पुराना है जहां सिंध समाज के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है।

  • भगवान झूलेलाल मंदिर में महोत्सव आयोजित
  • लगभग 74 वर्ष पुराना है दाना औली स्थित मंदिर
  • भगवान झूलेलाल का अवतार महोत्सव मनाया
  • 40 दिन तक रखा जाता है उपवास

बताया गया कि हिंदुओं पर हुए अत्याचार के बाद समाज के लोगों ने 40 दिन का उपवास रखा था जिसके बाद भगवान झूलेलाल ने जल में मछली के उपर अवतार लिया और हिंदुओं की समस्या का निराकरण हो सका। तभी से इसी मान्यता के तहत भगवान झूलेलाल का अवतार दिवस मनाया जाता है।

You May Also Like

More From Author