बैतूल में पार्षद और महिला के बीच हाथापाई मामले ने पकड़ा तूल

बैतूल। जिले में बीते दिनों एक पार्षद और महिला के बीच हुई हाथापाई का वीडियो वायरल होने के बाद अब मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। बता दें कि बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी स्थित शोभापुर वार्ड में वार्ड पार्षद और आशा नामक महिला के बीच बहस होने के बाद हाथापाई हुई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था, वहीं मामले में अब एक और नया मोड लिया है जिसमें 8 महिने पुराना एक वीडियो सामने आया है जिसे पार्षद के भाई जोगेंद्र द्वारा बनाया गया है जिसमें ईसाई धर्म के लोगों द्वारा हिंदु महिलाओं को बहकाने का आरोप लगाा है, जिस मामले को लेकर पार्षद से भी अनबन चल रही थी।

  • घोड़ाडोंगरी के शोभापुर का मामला
  • वार्ड पार्षद और महिला के बीच हुई थी हाथापाई
  • पार्षद के भाई द्वारा 8 माह पुराना वीडियो वायरल
  • महिला पर ईसाई धर्म का प्रचार करने आरोप लगापार्षद के
  • समर्थन में उतरी वार्ड की महिलाएं
  • महिलाओं ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की

दूसरी ओर वार्ड पार्षद के समर्थन में लगभग दो दर्जन महिलाओं ने पुलिस एसडीओपी को एक ज्ञापन सौंपा है जिसके माध्यम से आशा नामक महिला को चरित्रहीन बताते हुए ईसाई धर्म का प्रचार करने का भी गंभीर आरोप लगाया गया।

महिलाओं के मुताबिक आशा द्वारा हिंदू महिलाओं को चर्च जाकर प्रार्थना करने के लिए कहा जाता है जबकि ईसाई धर्म का प्रचार किया जाता है। वहीं पार्षद से विवाद मामले में महिलाओं ने निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पुलिस एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा।

हालांकि इस मामले में एसडीओपी अभयराम चौधरी ने बताया कि महिलाओं की मांग पर जांच कराई जाएगी जिसके लिए सारणी थाना प्रभारी और पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी को निर्देशदित किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author