जबलपुर में बस्ती के घरों में घुसा नाले का पानी

जबलपुर। एमएलबी स्कूल के पास ओमती मोती नाला के किनारे बसे EWUS बस्ती में रहने वाले गरीब परिवारों को नगर निगम द्वारा बैंक से फायनेंस कराकर लाखों रूपयों में मकान बेचे थे लेकिन अब बस्ती के लोगों ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने पर विरोध जताया, जिनके समर्थन में कांग्रेस नेता भी पहुंचे। बताया गया कि लोगों के घरों में नाले का गंदा पानी घुस रहा है जिसके कारण परेशानी हो रही है।

  • ईडब्ल्यूएस बस्ती के लोगों ने जताया विरोध
  • घरों में नाले का पानी घुसने पर विरोध किया
  • शहर कांग्रेस कमेटी ने किया विरोध का समर्थन
  • दो बड़े नाले बने लेकिन समस्या जस की तसः कांग्रेसी

शहर कांग्रेस कमेटी के साथ रहवासियों ने स्मार्ट सिटी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते हुए नाला निर्माण में नगर निगम के अफसरों पर धांधली का आरोप लगाया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि अरबों रूपयों की लागत से शहर में दो बड़े नालों का निर्माण हुआ लेकिन जलभराव और घर में घुस रहे गंदे पानी से रहवासियों को निजात तक नहीं मिली है।

You May Also Like

More From Author