Headlines
Sirohi Local Body Election

सिरोही निकाय चुनाव में कांग्रेस की वापसी, शिवंगज में फसा पेंच

सिरोही जिले की चार नगर पालिकाओं का चुनाव परिणाम घोषित हो चुका है जिनमें से सिरोही नगर परिषद और माउंट आबू नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय हो चुका है जबकि पिण्डवाड़ा नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड बनने जा रहा है। दूसरी ओर नगर पालिका शिवगंज में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के बीच दावपेच की जंग छिड़ी हुई है। दरअसल प्रदेशभर में नगर निकाय के चुनावी परिणाम को लेकर प्रदेश की जनता की निगाहे टिकी हुई थी जिनमें से सिरोही जिले से परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस पार्टी के पुरजोर तरीके से वापसी की लहर देखने को मिली।

बता दें कि सिरोही नगर परिषद में कुल 35 सीटों में से 22 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है तो वहीं भाजपा के खाते में 9 तथा एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी के कब्जे में आई है।

वहीं प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पालिका माउंटआबू के चुनावी परिणाम के तहत कांग्रेस का बोर्ड बनना तय यह जिसमें 25 सीटों मे से कांग्रेस ने 15 और भाजपा ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीती है।

पिंडवाड़ा नगरपालिका की बात करें तो जिले में केवल यहां भाजपा का बोर्ड बनना तय है, यदि क्रॉस वोटिंग नही होती तो वही आंकड़े पर गौर करें तो पिंडवाड़ा नगर पालिका में 25 सीटों मे से भाजपा ने 13 सीटों पर कब्जा किया तो जबकि कांग्रेस की झोली में 8 सीटें आई है और 4 सीटों पर निर्दलीय जीते हैं।

वही आपको बता दे कि शिवंगज नगर पालिका चुनावी परिणाम में कांटे की टक्कर देखी गई। यहां 35 सीटों वाली नगर पालिका में कांग्रेस ने 15 सीटों पर विजय हासिल की तो भाजपा को 13 सीटो पर जीत दर्ज की जबकि 7 सीटो पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है।

परिणाम को लेकर आमजन में खासा उत्साह देखा गया। शिवंगज में नगर पालिका बोर्ड बनाने में विजय निर्दलीय प्रत्याशी अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे। अब देखने वाली महत्वपूर्ण बात यह रहेगी शिवगंज में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा या फिर भाजपा क्या, क्यों अब निगाहें सिर्फ निर्दलीय पर टिकी है कि वह किस पार्टी का समर्थन करेंगे।

DOWNLOAD

Back To Top