भोपाल। भोपाल के दावा बाजार में बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के लिए दवाईयां लेने लोग पहुंच रहे हैं। भीड़ देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भोपाल में किस तरह से लोगों को कोरोना की इस महामारी के बीच दवाईयों की जरूरत पड़ रही है। मेडिसिन डीलर्स का मानना है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित एंटीबाॅयोटिक और विटामिन्स दवाईयों की काफी मांग है जिसकी पूर्ती तक स्टाॅकिस्ट नहीं कर पा रहे हैं। डीलर्स का मानना है कि ऑर्डर देने के बाद भी 10 से 15 दिनों में दवाईयां आ पा रही है।
एक और दवाई इस समय सबसे चर्चा में हैं फेविपिराविर जिसे अलग अलग कम्पनियों द्वारा फेवीफ्लू, फेवीलो, फेविंडो जैसे नामों से बाजार में बेंची जा रही है, लेकिन ये दवाई भी डिमांड ज्यादा होने के कारण आसानी से नहीं मिल पा रही है।
अब हम आपको ले चलते हैं भोपाल के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र कहे जाने वाले नादरा बस स्टेंड पर जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर वन वे मार्ग कर दिया है और निरंतर वाहनों की चैकिंग सहित लापरवाही बरतने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। इनके अलावा एसेंसिएल सर्विस से जुड़ी एम्बुलेंस, ऑक्सीजन टैंकर और डाॅक्टर्स के वाहनों को आने जाने दिया जा रहा है।
चैकिंग व्यवस्था संभाल रहे यातायात कर्मी ने बताया कि अधिकारियों के आदेश अनुसार एम्बुलेंस, डाॅक्टर और ऑक्सीजन टैंकरों को प्रथमिकता देते हुए निकाला जा रहा है जबकि आमजन के लिए दूसरा रूट तय किया गया है। वहीं ड्यूटी के दौरान कुछ लोगों का गुस्सा भी पुलिस को सहन करना पड़ रहा है लेकिन दिन रात एक कर लोगों की सेवा में लगी पुलिस की व्यवस्थाओं को काफी सराहा भी जा रहा है।
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां करबडोल पंचायत… Read More
20 फरवरी 2025 को, CIIT कॉलेज विदिशा ने अपनी स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों का… Read More
अमरवाड़ा। छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का अमरवाड़ा में… Read More
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के Amarwara तहसील के ग्राम पौनार में जय अम्बे पेट्रोल… Read More
विदिशा के राजीव नगर स्थित CIIT कॉलेज में 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के… Read More
विदिशा: विदिशा जिले के ग्राम ओलिंजा में श्रीकालभैरव भगवान की प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर… Read More