भोपाल। भोपाल के दावा बाजार में बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के लिए दवाईयां लेने लोग पहुंच रहे हैं। भीड़ देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भोपाल में किस तरह से लोगों को कोरोना की इस महामारी के बीच दवाईयों की जरूरत पड़ रही है। मेडिसिन डीलर्स का मानना है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित एंटीबाॅयोटिक और विटामिन्स दवाईयों की काफी मांग है जिसकी पूर्ती तक स्टाॅकिस्ट नहीं कर पा रहे हैं। डीलर्स का मानना है कि ऑर्डर देने के बाद भी 10 से 15 दिनों में दवाईयां आ पा रही है।
एक और दवाई इस समय सबसे चर्चा में हैं फेविपिराविर जिसे अलग अलग कम्पनियों द्वारा फेवीफ्लू, फेवीलो, फेविंडो जैसे नामों से बाजार में बेंची जा रही है, लेकिन ये दवाई भी डिमांड ज्यादा होने के कारण आसानी से नहीं मिल पा रही है।
अब हम आपको ले चलते हैं भोपाल के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र कहे जाने वाले नादरा बस स्टेंड पर जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर वन वे मार्ग कर दिया है और निरंतर वाहनों की चैकिंग सहित लापरवाही बरतने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। इनके अलावा एसेंसिएल सर्विस से जुड़ी एम्बुलेंस, ऑक्सीजन टैंकर और डाॅक्टर्स के वाहनों को आने जाने दिया जा रहा है।
चैकिंग व्यवस्था संभाल रहे यातायात कर्मी ने बताया कि अधिकारियों के आदेश अनुसार एम्बुलेंस, डाॅक्टर और ऑक्सीजन टैंकरों को प्रथमिकता देते हुए निकाला जा रहा है जबकि आमजन के लिए दूसरा रूट तय किया गया है। वहीं ड्यूटी के दौरान कुछ लोगों का गुस्सा भी पुलिस को सहन करना पड़ रहा है लेकिन दिन रात एक कर लोगों की सेवा में लगी पुलिस की व्यवस्थाओं को काफी सराहा भी जा रहा है।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More