फर्रूखाबाद। जिले की नवाबगंज पुलिस व स्वाॅट टीम ने दबिश के दौरान अवैध शराब बनाने के धंधे में लगे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 400 लीटर स्प्रिट, शराब निर्माण के उपकरण समेत 225 क्वाटर नकली शराब बरामद की है। वहीं पुलिस ने एक कार को भी अपने कब्जे में लिया है। फतेहगढ़ पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी अनिल कुमार मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। हालांकि आरोपियों के खिलाफ मिलावटी शराब बनाने और बेचने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।
प्रेसवार्ता के दौरान बताया गया कि कि सूचना के आधार पर थाना नवाबंगज व स्वाॅट टीम की संयुक्त टीम ने बबना तिराहे के पास छापा मारा। मौके से शराब बनाते नगलामन्न निवासी कमलेश यादव और सितवनपुर पिथु के रहने वाले ओमवीर को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी डाॅ अनिल मिश्र ने बताया कि पुलिस दल को तलाशी के दौरान 9 क्रेन में 400 लीटर रिएक्टीफाइड स्प्रिट,5 पेटी अवैध देशी शराब, 1 बोरी खाली क्वार्टर की शीशियां, रैपर के अलावा अन्य सामान मिला।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह केमिकल व स्प्रिट मिलाकर अपमिश्रित शराब तैयार करते थे और शराब की तीव्रता बढ़ाने को केमिकल में यूरिया मिलाकर इसे बनाते थे। इसके बाद मिलावटी शराब को खाली क्वाटरों में भरकर आसपास के गांवों में बिक्री करते थे। उन्होंने बताया कि बरामद 400 लीटर स्प्रिट से आरोपी 8 हजार क्वार्टर तैयार करते है, जिसकी कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
मध्यप्रदेश के Dewas में 11-12 अप्रैल की दरम्यानी रात एक गंभीर घटना सामने आई। इंदौर… Read More
छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बरधिया गांव में गोसाईं समाज का पारंपरिक जवारे विसर्जन… Read More
विदिशा: मध्यप्रदेश में एक ऐसा आध्यात्मिक स्थल उभर कर सामने आ रहा है, जिसे लोग… Read More
वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह (Saturn Planet) को कर्म, अनुशासन और न्याय का प्रतीक माना… Read More
मध्य प्रदेश में आध्यात्मिक स्थलों की चर्चा हमेशा होती रहती है। आपने बागेश्वर धाम सरकार… Read More
भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी सरकार के खिलाफ… Read More