आॅनलाइन ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

  • हॉलिडे पैकेज के नाम पर लोगों से करते थे ठगी (Online Fraud)
  • विभूतिखंड और इंद्रानगर के निजी मकानों से चलता था कारोबार
  • ठगी में लिप्त अन्य लोगों की तलाश जारी है: पुलिस

LUCKNOW – लखनऊ । देश विदेश में हॉलिडे पैकेज के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह का लखनऊ की हजरतगंज पुलिस और साइबर सेल ने पर्दाफाश किया है। बताया गया कि गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया जो कि विभूतिखंड और इंद्रानगर के निजी मकानो से कारोबार करते थे। एसपी पूर्व, सर्वेश मिश्रा के मुताबिक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जो कि फर्जी काॅल सेंटर चलाते थे। आरोपियों द्वारा एक वेबसाइट बनाई गई थी जिसके जरिये लोगों को आॅफर देकर फसाया जाता था और फिर पैसे लेकर ठगी की जाती थी। यह सब काम आॅनलाईन होता था जिसके तहत अब तक लाखों की ठगी की जा चुकी है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों से लगभग 250 सिम, लैपटाॅप, डायरी और वाहन भी जब्त किये है। फिल्हाल ठगी में लिप्त अन्य लोगों की तलाश जारी है।

You May Also Like

More From Author