हरिद्वार में महंगी हुई देशी-विदेशी शराब

हरिद्वार। पंकज उदास की गजल महंगी हुई शराब के थोड़ी थोड़ी पिया करो, इन दिनों हरिद्वार जनपद के आबकारी विभाग पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है, दरअसल हरिद्वार जनपद के पड़ोसी प्रदेश, उत्तर प्रदेश में शराब सस्ती है जिसके चलते हरिद्वार में शराब की बिक्री पर असर पड़ रहा है।

हरिद्वार जनपद में देसी शराब की 78 दुकाने व अंग्रेजी शराब की 52 दुकान है, जिनमें से देसी की 42 और अंग्रेजी की 32 दुकानों पर ही शराब बिक्री हो रही है जबकि बाकी दुकानें शराब कारोबारियों ने नहीं ली है जिसके चलते सरकार को लगभग 124 करोड़ रुपए का घाटा हो रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार सरकार ने 362 करोड़ रूपयों का लक्ष्य दिया था लेकिन दुकान ना उठने के कारण महज 238 करोड का राजस्व ही प्राप्त हुआ है। इस घाटे को लेकर आबकारी विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में शराब सस्ती होना इसके पीछे प्रमुख वजह है। हालांकि बढ़ते दामों के कारण शराब सेवन करने वाले भी काफी परेशान हैं।

You May Also Like

More From Author