रूड़की में अंग्रेज शासन काल का पुल क्षतिग्रस्त, बड़ी दुर्घटना की आशंका

रूड़की। हरिद्वार जिले के रूड़की में अंग्रेज शासन काल में बना पुरानी गंगनहर का पुल अब कई सालों बाद बड़े हादसों को न्यौता दे रहा है। दरअसल पुरानी गंगनहर का पुल काफी पुराना हो चुका है जिसके चलते अब पुल की क्षतिग्रस्त हालत को देखते हुए बड़ी दुर्घटना का डर बना रहता है। वहीं राहगीर ने इसे प्रशासन की अनदेखी बताया।

राहगीर ने बताया कि प्रशासन ने एक साल पहले चेतावनी बोर्ड लगाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। बताया गया कि लगभग 15 दिन पहले इसी नहर का एक पुल टूट गया है जहां आवागमन बंद हो गया है जिसके कारण अब पुरानी गंगनहर के पुल पर यातयात को लोड बढ़ गया है। जानकारी दी गई कि नया पुल बनकर तैयार है लेकिन वह अभी तक चालू ही नहीं किया गया है।

वहीं इस मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, नमामि बंसल ने संबंधित विभाग को निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित करने की बात कही, जबकि आवश्यकता पड़ने पर यातायात रोकने के भी आदेश देने की बात कही गई।

You May Also Like

More From Author