vikas dubey encounter brahman

विकास दुबे एनकाउंटर, हरिद्वार के ब्राह्मणों ने उठाए सवाल

हरिद्वार। कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को अब देश में जात के आधार पर देखा जा रहा है, जिसके बाद अब उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार से भी आवाज उठने लगी है। ब्राह्मणों का कहन है कि एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए और इसके लिए सुप्रीम कोर्ट जाने में भी पीछे नहीं हटेंगे।

  • ब्राह्मणों के खिलाफ सोची समझी साज़िशः शास्त्री
  • एनकाउंटर का सच सामने आना चाहिएः कौशिक
  • सुप्रीम कोर्ट जाने में भी पीछे नहीं हटेंगेः कौशिक

विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर हरिद्वार में ब्राह्मणों के बीच आक्रोश है और ब्राह्मणों ने सीधा निशाना यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर साधा है। ब्राह्मणों का कहना है कि विकास दुबे अपरोधी था उसका एनकाउंटर हुआ लेकिन ब्राह्मणों को टारगेट किया जा रहा है यह चिंता का विषय है।

दरअसल कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार किया था उसके बाद उज्जैन पुलिस ने कानपुर पुलिस को विकास दुबे सौंपा था। उज्जैन से कानपुर लाते समय रास्ते में ही विकास दुबे का एनकाउंटर किया गया, हालांकि माना यह जा रहा है कि गाड़ी पलटने से विकास दुबे ने भागने का प्रयास किया परंतु प्रयास विफल होने पर दुबे ने पुलिस पर हमला किया जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस के जवानों ने गोलियां चलाई जिसके चलते विकास दुबे की मौत हो गई।

Back To Top