Headlines
Haridwar Weather

हरिद्वार में बारिश ने बढ़ाई अन्नदाताओं की परेशानी

हरिद्वार। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जनपद हरिद्वार में देर रात से रुक-रुक कर बारिश हुई। बारिश से जहाँ एक ओर मौसम सुहाना हो गया और लोगो को गर्मी से राहत मिली है तो वही दूसरी और अन्नदाताओं के चेहरों पर चिंता की लकीरें भी बढ़ गयी है।

खेतो में तैयार खड़ी गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि उनके खेतो में गेहूँ की फसल तैयार खड़ी है लेकिन रात से हो रही बारिश से फसल को नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है।

इतना ही नही उत्तराखंड मौसम विभान ने राज्य में अभी और बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। उनका ये भी कहना है कि यदि ये बारिश लगातार होती रही तो खेतो में पानी भरने से तैयार फसल गिर जाएगी, तैयार गेहूँ की फसल खराब हो जाएगी।

Back To Top