Headlines

हरिद्वार सांसद ने गांव को लिया था गोद, 10 महिने बीते पर नहीं हुआ विकास

Haridwar – हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने आज से लगभग 10 महीनों पहले हरिद्वार के जमालपुर कला गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था, गोद लेते समय सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने गांव वालों से वादा किया था कि कुछ ही महीनों में उनका गांव एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित हो जाएगा जहां उनको सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं आसानी से मोहिया करवाई जाएंगी। लेकिन 10 महीने का समय बीत जाने के बाद भी गांव जमालपुर कला के लोग आज भी सांसद द्वारा किए गए वादे के पूरा होने के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं।  VIDEO

लोगों का कहना है कि गांव में जल निकासी, पक्की रोड, हॉस्पिटल जैसी बुनियादी सुविधाएं तक मौजूद नहीं है तो फिर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा गांव में स्टेडियम एवं कन्या इंटर कॉलेज खोलने का वादा कहां पूरा होगा। गांव जमालपुर कला के लोग अब आस को छोड़ चुके हैं कि उनके गांव का विकास एक आदर्श गांव के रूप में हो सकता है। वही दूसरी और विधायक स्वामी यतीस्वरानन्द का कहना है की सरकारी पैसा निकालने में दिक्कत होती है इसलिए काम जल्द ही शुरू होंगे।

Back To Top