हरिद्वार स्टेशन पर यात्रियों के लिए पर्याप्त पानी ?

हरिद्वार। चार धाम यात्रा के चलते इन दिनों धर्मनगरी हरिद्वार में लाखों करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हरिद्वार रेलवे स्टेशन में भीड़ का दबाव बढ़ गया है जिसके कारण गर्मी में सबसे अहम पेय पर्दाथ पानी की कमी साफ देखने को मिलरही है। स्टेशन पर लगे वाॅटर प्यूरिफायर से पानी नहीं आ रहा है जिसके कारण  यात्री पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।

स्टेशन अधीक्षक एनके सिंह का दावा है कि स्टेशन पर वाॅटर बूथ अधिक है और सभी प्रकार के पानी की व्यवस्था की गई है, लेकिन इस बयान के अनुसार हकीकत कुछ और ही दिख रही है। वहीं स्टेशन पर बंद पड़ी पानी की वेंडिंग मशीन को लेकर स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि आईआरसीटीसी को इसका ठेका दिया गया था लेकिन जब उन्हें नुकसान हुआ तो तो मशीन को छोड़ दिया गया है।

You May Also Like

More From Author