हरिद्वार में वेलेंटाइन डे का विरोध, कहीं किया वीर सपूतों को याद कहीं मनाया गया रोटी दिवस

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में वेलेंटाइन्स डे का विरोध करते हुए समाजसेवियों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि देश में अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे पश्चिमी संभ्यता को अपना रहे हैं, अध्यक्ष ने बच्चों से भारतीय संस्कृति को अपनाने की बात कहते हुए आज के दिन देश के वीर सपूतों और शहीदों को याद करने की अपील की है।

वहीं दूसरी ओर प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में सामाजिक संगठनों ने गरीब बच्चों को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिए हवन-पूजन कर रोटी दिवस के रूप में मनाया। रोटी दिवस पर वॉक फॉर चैरिटी संस्था से पुलकित सहगल ने बताया कि भारतीय संस्कृति के उत्थान और देश पर हावी हो रही पश्चिमी सभ्यता को रोकने के लिए यह रोटी दिवस मनाया गया।

You May Also Like

More From Author