siddheshwar mahadev mandir haridwar

अजब गजब : इस मंदिर में ज्योत बुझी तो सड़क दुर्घटनाएं हो जाती है शुरू !

Mystery of lord shiva temple who protect people from accidents : भारत में एक ऐसा मंदिर भी है जहां सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मंदिर की स्थापना करने के साथ ही भगवान शिव के सामने अखंड ज्योति जलाई गई है, जो आजतक लगातार जल रही है. धर्म से जुड़े लोगों का मानना है कि यदि भगवान शिव के सामने जलने वाली ज्योत बुझ जाती है तो उस समय से अशुभ घटनाएं घटने का संयोग बनने लगता है. ये अद्भुत मंदिर हरिद्वार का सिद्धेश्वर महादेव मंदिर है जहां की अनोखी मान्यता है. बताया जाता है कि हरिद्वार सिडकुल रोड पर काफी भयानक सड़क हादसे होते रहते थे जिससे लोग काफी सहमे हुए थे. इस समस्या से राहत पाने के लिए लोगों ने वहां मौजूद एक पीपील के पेड़ पर दीपक लगाना शुरू किया तो घटनाएं थोड़ी कम हुईं. और इसी के बाद वहीं विधि विधान के साथ महादेव मंदिर स्थापित कर दिया गया. हालांकि महादेव के सामने अखंड ज्योति को जलाया गया और तब से ये घटनाएं कम होते होते आखिरक थम चुकी हैं.

Back To Top