Headlines
Meat Shop In Haridwar

धर्मनगरी हरिद्वार में खुलेआम बिक रहा मांस

हरिद्वार। उत्तराखण्ड की धर्म नगरी हरिद्वार में धार्मिक महत्व को देखते हुए यह बायलाज बनाया गया था कि धर्मनगरी हरिद्वार में पूर्ण रूप से एक ड्राय क्षेत्र रहेगा जहाँ मांस, मदिरा जैसा कुछ भी बिक नहीं सकता। लेकिन धर्मनगरी हरिद्वार के कई क्षेत्रों में धड़ल्ले से मांस मीट की बिक्री चालू है। हरिद्वार के ज्वालापुर एवं कनखल थाना क्षेत्र की कई दुकानों में बिना लाइसेंस मास बिक्री चालू है लेकिन शायद शासन प्रशासान को यह दुकानें नजर नहीं आती या फिर नगर निगम हरिद्वार के बायलाज केवल कागजी रह गए हैं। VIDEO

एक तरफ जहाँ धर्मनगरी हरिद्वार में मांस बिक्री अभी तक रुक नहीं पायी है वहीं हरिद्वार से ही सटे शिवालिक नगर पालिका में नया प्रस्ताव पारित हुआ है जिसके अनुसार शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र में पशुवध एवं मांस की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।

हालांकि इस मामले में हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त अलोक कुमार पाण्डेय का कहना है कि नगर निगम हरिद्वार में जितनी भी मास की दुकाने है उनको चिन्हितकर बंद करवाने का काम किया जाएगा। धर्मनगरी में मांस बिक्री को लेकर काफी समय से साधु संतों और लोगों का विरोध सामने आता रहा लेकिन फिर भी हरिद्वार में मांस की बिक्री धड़ल्ले से चालू है।

Back To Top