Headlines

रूड़की में राखी के पर्व पर सजा बाजार

Haridwar | हरिद्वार : भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर देश भर के बाजारों में खास रौनक देखने को मिल रही है। तस्वीरें उत्तराखण्ड हरिद्वार जिले के रूड़की की हैं जहां से बहने अपने भाईयों के लिए तरह तरह की राखियाँ खरीद रही है। दुकानदारों के अनुसार इस बार बाजार में भाभी राखी का नया कलेक्शन भी आया है जो कि लोगों के बीच चर्चा का विषय है जबकि बच्चों को डोरेमन, छोटा भीम तथा मोटू पतलू जैसे फोटो या गुड्डे बनीं रखखियां पसंद आ रही है।

ज्योतिशचार्यों के अनुसार इस बार रखी का शुभ मुहूर्त पूरे दिन रहेगा और रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा जिससे बहने पूरे दिन अपने भाइयों को राखी बांध सकती है। राहू काल शाम 4ः30 से 6 बजे के बीच रहेगा। माना जाता है कि इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपनी सुरक्षा की कामनायें करती हैं।

Back To Top