Headlines

पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने फहराया तिरंगा

हरिद्वार। गणतंत्र दिवस पर हरिद्वार पतंजलि योगपीठ में योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा 108 फिट ऊंचा तिरंगा फहराया। कार्यक्रम में पतंजलि योग पीठ के आचार्यकुलम, गुरुकुलम ओर पतंजलि विश्विद्यालय के छात्र छात्राओ के साथ साथ पतंजलि के कर्मचारी ओर अनुयायी मौजूद रहे। VIDEO

https://youtu.be/XltjcbdTX7o

गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर बाबा रामदेव और आचार्य बालकिशन ने देशवासियों को 70वे गणतंत्र दिवस की बधाई दी। साथ ही इस अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा कि इस 70 सालों में देश ने कई उच्चाईयों को छुआ है परन्तु अभी भी कई ऐसे मुकाम है जिन्हें पाना बाकी है इसके लिए हमें देश के संस्धनों को पूर्ण रूप से उपयोग हो इसके लिए अपनी जनसंख्या पर काबू पाना होगा उन्होंने कहा कि चाहे हिन्दू हो या मुस्लमान सभी को यह प्रण लेना हो की देश की खातिर दो बच्चों से ज्यादा बच्चे नहीं करेगें, तभी देश आगे बढ़ सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि भारत आज देश ही नहीं पूरे विश्व में आयुर्वेद के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और वो दिन दूर नहीं जब आयुर्वेद पूरे विश्व में अपनी पताका पहराएगा।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने बयान में बाबा रामदेव ने भारत सरकार के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एवम् अन्य को भारत रत्न पुरूस्कार दिए जाने का स्वागत और बधाई दी परन्तु साथ ही यह प्रश्न भी उठाया की क्या इन 70 सालों में कोई एक भी सन्त ऐसा नहीं रहा जिसे भारत रत्न दिया जा सकें। साथ उन्होंने आगामी 2019 के आम चुनाव में किसी दल विशेष का प्रचार करने से इनकार करते हुए सभी पार्टीयों को पूरी शिद्दत के साथ चुनाव लड़ने की सलाह दी साथ ही कहा कि जो भी जीते बस देश का मंगल होना चाहिए।

Back To Top