सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु

हरिद्वार। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। बता दें कि गर्मी के चलते देर रात से ही श्रद्धालुओं का गंगा में आस्था की डुबकी लगाने का दौर शुरू हो गया था, ऐसा मानयता है किसोमवती अमावस्या के अवसर पर गंगा के पवित्र जल में स्नान करने से मनुष्य को  मोक्ष की प्राप्ति होती है एवं सभी दुख कष्ट दूर हो जाते हैं। इस दिन पितरों के लिए पिंड दान और तर्पण करने से पितरों को शांति मिलती है।

हरिद्वार में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने धर्मनगरी को 5 सुपर जॉन 14 जॉन और 50 सेक्टर में विभाजित किया है साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

You May Also Like

More From Author