कुत्ते ने बाघ को डराकर भगाया, मालिक की बचाई जान

सिवनी। एक युवक पर जब बाघ ने हमला किया तो युवक के ही पालतू कुत्ते ने बाघ पर हमला कर अपने मालिक की जान बचाई है। बता यह मामला सिवनी जिले के नेशनल पार्क के करीब, कुरई वन परिक्षेत्र के ग्राम परस्पानी का है जहां एक युवक पर अचानक जब बाघ ने हमला किया तो युवक के ही पालतू कुत्ते ने बाघ पर हमला कर अपने मालिक की जान बचाई गई।

दरअसल युवक का नाम पंचम गजवीय है जो कि सुबह के समय ग्राम के पास जंगल में शौच के लिए गया हुआ था। इसके बाद जब युवक बकरियों के लिए पेड़ से पत्ते तोड़ने लगा तो मौके पर मौजूद बाघ ने युवक पर हमला कर दिया और युवक के हाथ को मुंह में दबोच लिया।

युवक के साथ मौके पर पालतू कुत्ता भी साथ था जिसने बाघ पर भैकने के साथही हमला करने का प्रयास किया जिससे डराकर बाघ उलटे पांव भाग गया। घटना की सूचना के बाद वन विभाग टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की जबकि घायल युवक का अस्पताल पहुंचाकर प्राथमिक उपचार कराय गया।

हालांकि ग्राम के पास बने जंगल में बाग के मूवमेंट की खबर से ग्रामीणों के बीच डर का माहौल बना हुआ है।

You May Also Like

More From Author