पेंच टाइगर रिजर्व में हाथियों के लिए रिजुवेनेशन कैंप

सिवनी। सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में इन दिनों हाथियों का रिजुवेशन कैंप आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि 26 से 30 सितम्बर तक हाथियों की खतिरदारी की जाएगी। दरअसल सिवनी के पेंच पार्क में वन्यजीवों की सुरक्षा गश्ती व बाघों की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हाथियों की देखभाल के लिए रिजुवेनेशन कैंप यानी हाथी महोत्सव का आयोजन पार्क के कोर एरिया की प्योथड़ी बीट में किया गया है।

  • 26 से 30 सितम्बर तक कैम्प आयोजित
  • हाथियों की खतिरदार करने कैम्प आयोजित
  • कोर एरिया की प्योथड़ी बीट में आयोजन
  • पेंच के पांच हाथी देते हैं सुरक्षा में अपनी सेवा

बता दें कि पार्क को साल भर अपनी सेवाएं देने वाले पेंच के पांच हाथियों जंग बहादुर, शोरेन, सरस्वती, दामिनी व गनेशा को स्वादिष्ट व्यंजन व पसंदीदा फल खिलाए गए। अधिकारियों ने अपने हाथों से हाथियों को मक्का, बाजरा की रोटियों के अलावा नारियल, केला, गन्ना, पपीता खिलाया।

कोर क्षेत्र में आयोजित कैंप में वन अमले की मौजूदगी रही। कोविड19 के चलते आम नागरिक व पार्क से जुड़े गाइड व जिप्सी चालक हाथियों की खातिरदारी करने जंगल नहीं पहुंच सके तो वहीं इससे पहले महावत ने हाथियों को नहलाया जिसके बाद चिकित्सक डाॅ अखिलेश मिश्रा द्वारा हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

You May Also Like

More From Author