उमरिया के मानपुर क्षेत्र में आदिवासियों को नहीं है मूलभूत सुविधाएं

उमरिया। जिला एक आदिवासी बाहुल्य जिला है जहां सर्वाधिक आदिवासी निवास करते हैं जहां चुनाव की सीट भी आदिवासी नेताओं के लिए आरक्षित रहती है। लेकिन वहीं इन सभी से परे उमरिया जिले के कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां आजतक आदिवासियों को मूलभूम सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है। मामला उमरिया जिले के आदिवासी ब्लाॅक व कैबिनेट मंत्री मीना सिंह के विधानसभा क्षेत्र मानपुर के ग्राम पंचायत कठई का है जहां ग्रामीणजन विद्युत, सड़क, पानी की मूलभूम सुविधा से वंचित हैं।

  • कैबिनेट मंत्री मीना सिंह का क्षेत्र है मानपुर
  • आज़ादी के बाद से नहीं है विद्यतु सुविधाः ग्रामीण
  • सड़क नहीं होने के कारण होती है परेशानीः ग्रामीण
  • ग्राम पंचायत कठई में सुविधाओं से वंचित आदिवासी

एक महिला ने बताया कि सड़क की परेशानी के कारण बीमार व्यक्तियों को पैदल ही लेकर जाना पड़ता है जिसके कारण कई बार गंभीर स्थित भी बन जाती है। वहीं दूसरी ओर कमलेश बैगा नामक ग्रामीण ने बताया कि आजादी के बाद से ही उनके गांव में विद्युत की मुख्य समस्या है जिसकी शिकायत विधायक एवं जिला कलेक्टर से किए जाने के बाद भी समस्या का सामाधान नहीं हुआ।

जहां एक ओर डीएफओ, आर एस सिकरवार ने वनविभाग द्वारा विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आने एवं हर संभव सहयोग देने का बयान दिया गया तो वहीं जिला कलेक्टर, संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि समस्या का कारण पता लगाया जा रहा है जबकि योजनाओं को भी ग्रामीणों तक पहुंचाए जाने का प्रयास रहेगा।

You May Also Like

More From Author