सिवनी के बीमार अस्पताल की बदलती तस्वीर

सिवनी। सिवनी जिला अस्पताल की बेपटरी चल रही व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने की आम जनता की मुहिम सार्थक हुई है। सुखद खबर यह है कि कायाकल्प के कार्य से अस्पताल की पूरी तस्वीर बदल गई है। चंद महीनों में यहाँ बदलती तस्वीर पर गौर करें तो अस्पताल परिसर में प्रवेश करते ही मरीजों और उनके परिवार वालो के लिए छाया दार वृक्षों और हर्बल के पेड़ों का एक गार्डन बनाया जा रहा है जहाँ पर आकर्षित पेंटिंग के द्वारा शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है और यहां का मेटरनिटी वार्ड और शिशु वार्ड किसी हाईटेक चाइल्ड स्कूल की क्लॉस से कम नही दिख रहे है। सिवनी के इस अस्पताल के कमरों में मरीजों के मनोरंजन के लिए एक तरफ जहा एलईडी टीवी लगाई गई है तो वही दूसरी तरफ एसी की हवा का भी इंतजाम भी किया गया है।

इस अस्पताल की सबसे खास बात ये है कि अस्पताल में चल रहे कार्य के लिए शासन द्वारा बाद में मद्द की गई है लेकिन पहले जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह और आमजन ने सहयोग कर पैसे एकतिृत किए जिसके बाद शासन द्वारा भी कायाकल्प कार्य के लिए सवा करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गई।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author