गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में गरमाया माहौल, छात्रों ने दिया धरना

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान कुलपति से अभद्रता होने पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए छात्र संघ कार्यकारिणी भंग कर दी है। छात्रसंघ पदाधिकारियों के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के सैकड़ों स्टूडेंट्स ने 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य के नए नियम को हटाने, विश्वविद्यालय परिसर में ऊंचा तिरंगा लगाने और लाइब्रेरी में पर्याप्त पुस्तकों की व्यवस्था करने समेत अन्य 20 सूत्रीय मांगों को लेकर कुलपति कार्यालय के पास प्रदर्शन किया था।

छात्रों के 20 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्रों ने कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार शर्मा से अभद्रता करने का भी आरोप लगा है जिसपर स्टूडेंट्स पर हुई कायवाही के बाद विद्यार्थियों ने धरना शुरू कर दिया। हालांकि मौके पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया है जो कि किसी भी उपद्रव से निपटने के लिए तैयार हैं।

You May Also Like

More From Author