आर्थिक तंगी, परिवार का खर्च चलाने नदी से ढूंढ रहे सिक्के

हरिद्वार। यह बच्चे लाॅकडाउन के समय नदी में नहाने नहीं आए हैं बल्कि इन्हे इनके परिवार की मजबूरी नदी की ओर खींच कर ले आई है। जी हां आपने सही सुना, दरअसल यह बच्चे लाॅकडाउन में अपने परिवार की आर्थिक तंगी के कारण नदी में गोते लगाकर सिक्के ढूंढने आए हैं।

  • कोरोना काल में आर्थिक तंगी ने किया मजबूर
  • गंगा नदी में गोते लगाकर सिक्के ढूंढ रहे बच्चे
  • नदी से मिले सिक्कों से परिवार का खर्च चलाते हैं बच्चे
  • कोरोना के कारण स्कूल और काम दोनों बंद

दरअसल कोरोना काल के चलते जहां कई लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो वहीं हरिद्वार जिले से एक अलग नजारा सामने आया है जहां नदी में गोता लगाकर कुछ बच्चे सिक्के ढूंडते नजर आए। बता दें कि हरिद्वार के प्रसद्धि हरकीपौड़ी में गंगा नदी से कुछ बच्चे इन दिनों सिक्के ढूंढकर अपने परिवार का खर्च चला रहे हैं।

नदी में गोता लगाने वाले नागेश ने बताया कि परिवार में आर्थिक तंगी है और गंगा नदी में गोते लगाकर लगभग 100 से 200 रूपए के सिक्के इकट्ठा कर लिए जतो हैं जिससे परिवार का खर्च चल जाता है।

बताया गया कि जहां कोरोना काल में स्कूल बंद हो चुके हैं और काम नहीं मिल रहा है तो वहीं अब परिवार का खर्च चलाने एक मात्र उपाय यही बचा है जिससे दिन का खर्च निकल जाता है।

You May Also Like

More From Author