Mount Everest 360 Degree View – माउंट एवरेस्ट के बारे में तो आपने सुना ही होगा. आपने कई ऐसे फोटो या वीडियो देखें होंगे जहां माउंट एवरेस्ट की चोटी से नजारा दिखाया गया होगा. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक और वीडियो माउंट एवरेस्ट की चोटी से वायरल हुआ है जिसमें माउंट एवरेस्ट को चोरों दिशाओं में घुमाकर दिखाया गया है. यानि माउंट एवरेस्ट को 360 डिग्री व्यू दिखाया गया है. तो आप भी इस नजारे का लुत्फ उठाएं, देखें.
माउंट एवरेस्ट दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत है जो हिमालय की श्रृंखला में स्थित है। यह नेपाल और तिब्बत के सीमा के करीब स्थित है और इसकी ऊंचाई 8,848 मीटर (29,029 फुट) है। माउंट एवरेस्ट का नाम सिर जॉन हंटिंगटन द्वारा रखा गया था जो ब्रिटिश सर्वेक्षक एवरेस्ट के नाम पर इस पर्वत का नामकरण करने की सलाह दी थी। भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित नंदादेवी, तृशूल और कमेट जैसे अन्य पर्वतों के साथ साथ, माउंट एवरेस्ट हिमालय के सबसे प्रख्यात पर्वत है। माउंट एवरेस्ट एक खतरनाक चढ़ाई है और इसकी चढ़ाई के दौरान तनाव और खतरों से जूझना पड़ता है. बता दें कि लगभग 4,000 से भी अधिक लोग अपनी जान इस पर्वत की चढ़ाई के दौरान खो चुके हैं। इसके बावजूद लगभग 5,000 से भी ज्यादा लोगों ने इस पर्वत को चढ़ा है।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More