Headlines
russian killer missile

Russia Zmeevik Killer Missile : रशिया ने अगर बना ली ये मिसाइल, दो अमेरिका और चीन को देगी टक्कर

Russia In Process To Make Killer MIssile “Zmeevik” : रशिया बहुत जल्द ही एक ऐसी हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल बनाने जा रहा है जो अमेरिकी के सुपर कैरियर एयरक्राफ्ट और चीन की हाईपावर मिसाइलों को भी मात दे सकता है. Media Reports के मुताबिक ये हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल चीन की DF-21D और DF-26 मिसाइल के ही बराबर है जिसकी किलिंग रेंज करीब 4 हजार किलोमीटर है.

Zmeevik हाइपरसोनिक मिसाइल की खासियत ये है कि ये लैंड बेस्ड हाइपरसोनिक मिसाइल है जो कि लंबी दूरी के भी टारगेट को नष्ट कर सकती है. इसके मेन काम की बात करें तो इसे एयरक्राफ्ट को मार गिराने के लिए ही खासकर बनाया गया है, इसीलिए इस मिसाइल को एयरक्राफ्ट किलर भी कहा जा रहा है. ये नई हाइपरसोनिक मिसाइल, रशियन नेवी की मिसाइल यूनिट्स में जल्द ही शामिल कर ली जाएगी.

माना ये भी जा रहा है कि अगर रूस इस मिसाइल को बना लेता है तो सुपर पावर देश अमेरिका के लिए ये खतरा बन सकता है. दरअसल अमेरिका हाइपरसोनिक मिसाइलों के खिलाफ एक ठोस डिफेंस सिस्टम विकसीत नहीं कर पाया है. ऐसे में माना जा रहा है कि रूस अगर ये मिसाइल बना लेता है तो उसकी ताकत में काफी इजाफा हो जाएगा. हालांकि अमेरिका भी अपने सहयोगियों के साथ हाईपावर हासिल करने के लिए प्लान पर काम कर रहा है.

Back To Top