Headlines
Nagda industrial pollution investigation

औद्योगिक प्रदूषण की जांच करने नागदा पहुंचा जांच दल

नागदा। औद्योगिक प्रदूषण की जांच करने के लिए 9 सदस्यों का एक दल नागदा पहुंचा, जहां टीम द्वारा ग्रेसिम, लेंसिस एवं आर्केमा साहित अन्य उद्योगों में प्रदूषण से संबधित जांच की गई। जांच दल ने चंबल नदी के किनारे पहुचकर प्रदूषण की जांच के लिए पानी के सैम्पल भी लिए। बता दें कि विगत दिनों सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा नागदा में बढ़ रहे प्रदूषण के मामले को संसद में उठाया गया था जिस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नागदा में केंद्र से टीम भेजकर जाँच कराने का आश्वासन दिया था जिसके बाद अब टीम ने पहुंचकर प्रदूषण की जांच शुरू करते हुए पानी के सैम्पल लिए। हालांकि अब देखना होगा कि जांच रिपोर्ट में क्या आता है, और यदि प्रदूषण पाया गया तो आरोपियों पर क्या कार्रवाई होती है।

Back To Top