भिंड में पहुंचे मंत्री गोविन्द सिंह और लाखन सिंह, अधिकारियों की बैठक ली

भिंड। मध्य प्रदेश मंत्री लाखन सिंह यादव एवं मंत्री गोविंद सिंह ने भिंड पहुंचकर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में एक बैठक लेकर भिंड जिले में गौ अभ्यारण के संबंध में जानकारी लेते हुए लंबित अविवादित नामांतरण, बटवारे के प्रकरणों का निराकण के संबंध में दिशा निर्देश दिए। बैठक में मेहगांव विधायक ओपीएस भदौरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिण्डोलिया, जिला पंचायत सीईओ आईएस ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी एवं कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।

सामान्य प्रशासन मंत्री गोविन्द सिंह ने कहा कि ज्यादातर किसानों को प्रशासनिक व्यवस्था की कमी के कारण दिक्कत होती है, वहीं भिण्ड जिले में करीबन 25 हजार अविवादित नामांतरण, बटवारा के प्रकरण लंबित होने की जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि नामांतरण तथा बटवारा निराकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जाएगा।

पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने बताया कि गौ अभ्यारण बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है, जिसमें ढाई हजार से लेकर पांच हजार तक निराश्रित गायों को रखने की सुविधा प्राप्त होगी। बताया गया कि गौवंश के संधारण की दिशा में पंचायतो द्वारा भी गौशालाएं खोली जा रही है, जिसमें 100 गायों को रखने की सुविधा रहेगी।

You May Also Like

More From Author