बालाघाट के बैहर में तीन दिवसीय बैगा महाकुंभ का हुआ समापन

बालाघाट। जिले के बैहर में आयोजित हुए तीन दिवसीय बैगा ओलंपिक का एक भव्य समारोह के बाद समापन हुआ जिस दौरान मध्य प्रदेश खनिज मंत्री,पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष सहित क्षेत्रीय विधायक मुख्य रूप से मौजूद रहे।

बता दें कि बैगा ओलंपिक की शुरुआत पांच साल पहले बलाघाट कलेक्टर रहे व्ही.किरण गोपाल ने की थी जिसका मुख्य उद्देश्य पिछड़ी बैगा जनजाति की परंपराओं उनकी संस्कृति से लोग रूबरू कराना और पिछड़ी जाति का विकास करना था, वहीं अब इस पहल ने एक विशाल रूप लिया जिसमें मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ के 508 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वहीं 3 दिन चले इस ओलंपिक में रस्सा कसी, खोखो,कबड्डी, गिल्ली डंडा, कुश्ती जैसे खेलो का आयोजन हुआ जिसके बाद खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया।

You May Also Like

More From Author