Headlines
Springfield school vidisha

स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल विदिशा के बच्चों ने राष्ट्रीय स्पर्धा में दिखाया दम

विदिशा – जयपुर में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्पर्धा में स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल विदिशा के बच्चों ने भाग लेकर विदिशा सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। दरअसल जयपुर के सागर एक्वेस्ट्रियन एकेडमी में घुड़सवारी प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई थी जिसमें देश की विख्यात यूनीवसिर्टी एवं स्कूल से बच्चों ने भाग लिया। स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल विदिशा के बच्चों ने राष्ट्रीय स्पर्धा शामिल होकर 9 मेडल जीते।

  • स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल के बच्चे हुए स्पर्धा में शामिल
  • राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होकर 9 मेडल जीते
  • स्कूल चेयरमैन योगेंद्र सिंह राणा ने की प्रेसवार्ता
  • सागर एक्वेस्ट्रियन एकेडमी जयपुर में हुआ आयोजन

प्रेसवार्ता के दौरान स्कूल चेयरमैन योगेंद्र सिंह राणा ने बताया कि स्कूल की 5 वर्षीय छात्रा पूर्णिमा सिंह ने ड्रेसाज और हैक्स स्पर्धा में 11 वर्ष तक के बच्चों से मुकाबला कर सिलवर एवं ब्राॅन्ज मेडल जीता। वहीं स्कूल के ही 9 वर्षीय छात्र जयवंत नवले ने पोल वेंडिग स्पर्धा एवं हैक्स स्पर्धा में गोल्ड मेडल जबकि ड्रेसाज स्पर्धा में सिलवर मेडल हासिल किया।

इनके सभी के अलावा 13 वर्षीय छात्र केशव गुप्ता एवं योगेश चैबे ने हैक्स तथा बाॅल एंड बकेट स्पर्धा में 2 सिलवर एवं ब्राॅन्ज मेडल जीतकर स्कूल एवं विदिशा का नाम रोशन किया है।

Back To Top