Headlines
Farrukhabad Election Result

फर्रूखाबाद में मतगणना की तैयारियां पूर्ण

फर्रूखाबाद। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 23 मई को यूपी के फर्रूखाबाद में मतणगना की तैयारियां प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी और सीटों का रुझान करीब साढ़े नौ बजे से आना शुरू होगा। वीवीपैट की पर्चियों और ईवीएम के वोटों के मिलान की भी पारदर्शी व्यवस्था का दावा किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि मंडी समिति स्थल में 23 मई की सुबह 6 बजे सभी मतगणना पार्टियां पहुंच जाएंगी और सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। पोस्टल बैलेट और सर्विस पोस्टल बैलेट की गणना भी 8 बजे से शुरू होगी। हालांकि वीवीपैट की पर्चियों का मिलान ईवीएम की मतगणना के बाद किया जाएगा।

नर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पड़े वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल लगेंगी। उम्मीदवार प्रत्येक टेबल के लिए एक एजेंट तैनात कर सकेंगे। मतगणना पंडाल में टेबिलें लगाकर 76 टीमें गणना कराएंगी। एक टीम में 4 कार्मिक शामिल होंगे, जिसमें सुपरवाइजर, सहायक, माइक्रो आब्जर्वर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल होगा। पोस्टल बैलट की गिनती के लिए 21 टीमें बनी हैं।

इसके अलावा इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमीटिड पोस्टल बैलट की गिनती के लिए 15 वसामान्य पोस्टल बैलट की गणना के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं।

Back To Top