White to Black Hair Research : आपके सफेद बाल फिर होंगे काले, वैज्ञानिकों ने खोजा तरीका !

White to Black Hair Research : अब सफेद बालों को फिर से नैचुरली काला करने का तरीका शायद वैज्ञानिकों ने खोज निकाला है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आखिर इंसान के बाल किस कारण सफेद (white hairs) होते हैं इसका पता लगाया जा चुका है. वैज्ञानिकों ने चूहों की त्वचा में मौजूद सेल्स पर शोध किया जिनमे वो सेल्स पाए गए जो इंसानों में भी पाए जाते हैं. इनहे Melanocyte stem cells (McSCs) कहा जाता है. पता चला है कि उम्र बढ़ने पर ये सेल्स जाम हो जाते हैं जिसके कारण बालों का रंग बदल जाता है. अब न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी ग्रॉसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिक इंसानों के शरीर में जाम पड़ी इन सेल्स को फिर से एक्टिव करने का तरीका खोज रहे हैं, जिससे सफेद हो रहे बालों को रोककर उनको फिर से काला किया जा सके.

बालों को काला कैसे करें ?

बालों को काला करने के कई प्राकृतिक तरीके भी लोग अपनाते हैं​ जिनके काफी अच्छे परिणाम भी देखने को मिलते हैं. ऐसे में आइए कुछ उन तरीकों को भी जान लेते हैं. –

  1. बालों को रंगने के लिए कई लोग काली चाय को नहाने से पहले अपने बालों में एप्लाय करते हैं.
  2. डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट के तौर पर बालों में मुलेठी और घी का मिश्रण भी लगाया जाता है.
  3. आंवला को हेयर ग्रोथ के लिए सबसे फायदेमंद माना जताा है. जिसके पाउडर को लोग पेस्ट बनाकर बालों पर एप्लाय करते हैं.
  4. बालों में मेंहदी का पेस्ट भी कई लोग लगाना पसंद करते हैं. इससे बालों का रंग भी काफी सुनहरा हो जाता है.
  5. बालों को डाई करने के लिए कोको पाउडर और नारियल तेल के मिश्रण का भी उपयोग किया जाता है.

कितने समय बाद दिखता है रिजल्ट

नैचुरल हेयर डाई का रिजल्ट उपयोग की गई विधि के आधार पर तय किया जाता है. काली चाय का उपयोग बालों को काला करने के लिए किया जा सकता है. लेकिन इसका रिजल्ट आपको एक दम नहीं दिखेगा. इसको हफ्ते दर हफ्ते इस्तेमाल करने पर ही रिजल्द सामने आता है. कई लोग इंस्टेंट रिजल्द के लिए मेंहदी को हेयर डाई के तौर पर उपयोग करते हैं. इससे कई हफ्तों तक आपके बालों का रंग अच्छा रह सकता है. लेकिन कुछ ही हफ्तों के बाद रंग फीका पड़ने लगेता है. बालों का रंग काला रखने के लिए हर 4-6 सप्ताह में इस प्रक्रिया को दोहराने की सलाह दी जाती है.

You May Also Like

More From Author